scorecardresearch

ये है दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, इसके अंदर लिफ्ट और हॉल

भगवान शिव के भक्तों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. उदयपुर के नाथद्वारा में महादेव की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार है. अब इस प्रतिमा के अनावरण की तैयारियां चल रही हैं. बहुत जल्द श्रद्धालुओं को इस विशाल प्रतिमा की खूबियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा. नाथद्वारा के गणेश टेकरी पर बनी ये विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है. इस शिव प्रतिमा की नींव अगस्त 2012 में रखी गई थी. इसकी ऊंचाई 351 फीट है.

The world's tallest statue of Lord Shiv is ready in Udaipur's Nathdwara. Watch this video to know all about this special statue.