scorecardresearch

Vrindavan-Mathura Flood: 45 साल बाद ब्रजमंडल में आई ऐसी बाढ़..पानी-पानी हुआ मंदिर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ उफान के बाद यमुना यूपी के मथुरा में पहुंच चुकी है. बांके बिहारी किशन कन्हैया के दरवाजे तक यमुना ने अपने पैर पसार लिए हैं.दिल्ली को तो सैलाब के संकट से छुटकारा मिल गया.लेकिन हरियाणा से छोड़ा गया पानी दिल्ली होते हुए मथुरा-वृंदावन पहुंचा तो हर तरफ सैलाब आ गया. 45 साल बाद ब्रजमंडल में ऐसी बाढ़ आई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. हालांकि अब पानी उतर रहा है, तो लोगों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है. उधऱ उत्तराखंड के श्रीनगर बांध से छोड़े गए पानी के बाद धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा उफनाई हुई है. यहां के ज्यादातर इलाकों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं.

After the floods in Delhi, the rising water level of Yamuna has caused severe floods in Mathura-Vrindavan and Agra. After 45 years, there has been such a severe flood in Mathura-Vrindavan. Watch the Video to know more.