scorecardresearch

अब पूरी होने वाली है भक्तों की मुराद; कल से खुलेंगे ये मंदिर, जानें कोरोना के दौर में नवरात्रि के नियम

कल से नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है. पूरे देश में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र से भी आस्था को जगमगाने वाली खबर आई है.त्योहारों की शुरुआत के साथ ही कल से महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है.मुंबई में सिद्धिविनायक का दरबार हो या शिरडी साईं का दरबार हो. हर तरफ भक्तों के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नवरात्रि के पहले दिन से भक्त दर्शन कर सकेंगे. वहीं, सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम तैयार किए हैं जिन्हें पालन करना भक्तों के लिए जरूरी होगा. लंच टाइम में देखें बड़ी खबरें.

The festival of Navratri is going to start tomorrow. Preparations are being finalized across the country. At the same time, there has also been news of faith from Maharashtra. With the beginning of the festivals, all religious places in Maharashtra are being opened from tomorrow. Watch the video for more information.