scorecardresearch

लखीमपुर हिंसा की जांच लिए होगी न्यायिक कमेटी गठित, सुपरफास्ट अंदाज में देखें बड़ी खबरें

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच लिए आज न्यायिक कमेटी का गठन होगा. गठन के 48 घंटे के भीतर कमेटी अपनी जांच शुरू कर देगी. लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल छह सदस्यों की एसआईटी मामले की जांच कर रही है. लखीमपुर पर जारी सियासी घमासान और बढ़ सकता है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर के दौरे पर हैं. इसके अलावा सीतापुर में राहुल प्रियंका गांधी से भी मिलेंगे. देखें सुपरफास्ट अंदाज में बड़ी खबरें.

The Uttar Pradesh government will constitute a judicial committee on Wednesday to investigate the Lakhimpur Kheri violence. The panel will begin its probe in 48 hours. On Monday, the Uttar Pradesh government announced a judicial inquiry into the violence and said an FIR has been registered based on farmers' complaints. Watch this episode of Gnt Khabrein Superfast.