scorecardresearch

Covaxin की मंजूरी को लेकर हुई WHO की बैठक में क्या हुआ, जानें

भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की आज अहम बैठक हुई. इसमें WHO के सामने भारत बायोटेक ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. अब ये लगभग तय हो चुका है कि WHO की तरफ से कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी. कोवैक्सिन को मंजूरी मिलने के कई फायदे होंगे. अभी तक भारत से कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने वालों को ही दूसरे देशों में एंट्री मिल रही थी. कोवैक्सीन लगवाने वालों को दूसरे देश में जा कर क्वारंटीन होना पड़ता था इसकी वजह से कोवीशील्ड की मांग ज्यादा थी. मंजूरी के बाद कोवैक्सिन लगाने वाले भी आसानी से विदेश यात्रा कर पाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

India's indigenously-developed vaccine, Covaxin, is likely to get emergency use approval from the WHO next week. In a meeting to discuss the approval to Covaxin, representatives of Bharat Biotech gave a presentation before the WHO on Tuesday. Watch this report.