scorecardresearch

Visakhapatnam पहुंचे नौसेना के 'योद्धा', प्रेजिडेंशियल फ्लीट रिव्यू और नौसैनिक अभ्यास मिलन-2022 की तैयारी पूरी

विशाखापट्टनम के समंदर में हलचल बढ़ गई है. नौसेना के तमाम जांबाज़ योद्धा विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं. सोमवार से विशाखापट्टनम में प्रेजिडेंशल फ्लीट रिव्यू का कार्यक्रम होना है. सोमवार को होने वाले फ्लीट रिव्यू में राष्ट्रपति के साथ-साथ देश के रक्षा मंत्री भी शामिल होने वाले हैं. आजादी के 75वें साल में हो रहे इस फ्लीट रिव्यू को खास बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फ्लीट रिव्यू में नौसेना के 60 जहाज हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रपति के फ्लीट रिव्यू के बाद नौसैना के युद्धाभ्यास मिलन की शुरुआत हो जाएगी. इस युद्धाभ्यास के लिए 45 से ज्यादा देशों की नौसेना को आमंत्रित किया गया है. मिलन 2022 युद्धाभ्यास चार मार्च तक आयोजित होगा. देखें लंच टाइम.

The two major events of the Indian Navy- the Presidential Fleet Review (PFR) and Milan-2022 are set to take place in Visakhapatnam from February 20 to March 4. Around 60 ships will take part in President's Fleet Review. Watch this show to know more.