scorecardresearch

युद्ध के लिए कितनी तैयार है भारतीय सेना? खुद देखें

गुजरात के कच्छ में सागर शक्ति युद्धाभ्यास के जरिये हिंदुस्तान ने दुश्मनों को अपनी ताकत दिखा दी. ये युद्धाभ्यास इस बात का सबूत है कि भारतीय सेना हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है. सागर शक्ति युद्धाभ्यास बिल्कुल युद्ध जैसे हालात में किया गया. दुश्मन चाहें आसमान से आए या फिर समंदर से, देश के जवान दुश्मन को हर मोर्चे पर परास्त करने के लिए तैयार हैं. इस युद्धाभ्यास में सेना, नौसेना, वायुसेना समेत देश की कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हुईं. सागर शक्ति युद्धाभ्यास में देश को मिलने वाली हर तरह की चुनौती के खिलाफ सेना ने अपनी तैयारियों को परखा. देखें Video.

Indian Army conducted multi-agency exercise ‘Sagar Shakti’ in Kutchs’s Creek sector. The exercise involved army, navy, air force, coast guard, Border Security Force and Gujarat state security. Watch this video to know more about this story.