scorecardresearch

Balakot Air Strike: बालाकोट एयर स्ट्राइक को OTT पर दिखाने की तैयारी, टीजर आया सामने

आज से करीब साढ़ 4 साल पहले 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था.इस हवाई हमले में बालाकोट में मौजूद जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया था.हमले में तीन सौ के करीब आतंकी मारे गए थे.भारत ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का बदला लिया था.भारत के जांबाजों की ये वीरगाथा अब ओटीटी सीरीज पर उतरने वाली है.सीरीज का नाम है रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड..टीजर सामने आ चुका है.

Four years ago on 26 February 2019, India carried out an air strike in Balakot, Pakistan. Now an OTT series is going to be made on the heroic story of the soldiers of India. The name of the series is Strategy- Balakot and Beyond. The teaser has come out. Watch the Video to know more.