scorecardresearch

Amarnath Yatra: आरंभ होने जा रही है बाबा अमरनाथ की पावन यात्रा, जानिए हिमलिंग का रहस्य और महत्व

कल से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा करीब 2 महीने तक चलेगी. बाबा अमरनाथ की यात्रा श्रावण पूर्णिमा तक चलती है. और इस दौरान लाखों शिवभक्त बाबा के दरबार में पहुंचते हैं और बाबा के चमत्कार के साक्षी बनते हैं. भक्तों की बस यही तमन्ना होती है कि उन्हें बस किसी तरह से बाबा बर्फानी के दर्शन हो जाएं. शिव के इस दरबार में बम बम भोले के जयकारे के साथ आंखे जब भगवान शिव के हिमलिंग की साक्षी बनती हैं तो हृदय भक्ति के भावों से भर उठता है.