scorecardresearch

Mangal Grah Ke Upay: Mahadev के वरदान से दूर होगा अमंगल और कृपा बरसाएंगे भगवान आशुतोष, जानिए मंगल कैसे हरेगा अमंगल ?

आज प्रार्थना हो स्वीकार (Prarthna Ho Swikaar) में बात करेंगे मंगल (Mangal) की. ज्योतिष के विशेषज्ञों की मानें की मानें तो ग्रहों के सेनापति मंगल की खराब दशा इंसान का सुकून छीन सकती है.इंसानी जिंदगी पर हर ग्रह कुछ न कुछ असर डालता है लेकिन कुछ ग्रह इंसान की जिंदगी पूरी तरह से बदल देते हैं. मंगल ऐसा ही एक ग्रह है. ज्योतिषी (Astrologer) मानते हैं कि मंगल ग्रह (Mangal Grah) का जीवन पर बहुत असर पड़ता है.