scorecardresearch

Hariyali Teej 2023: शिव के प्रिय महीने सावन में बिखर उठते हैं हजारों रंग, जानें हरियाली तीज की महिमा

सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है तीज का त्योहार. सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है तीज का त्योहार. सावन में चारों तरफ हरियाली होती है इसलिए इसको हरियाली तीज कहते हैं. मान्यता है कि इसी दिन माँ पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है. मुख्य रूप से यह त्योहार अच्छे तथा मनचाहे वर की प्राप्ति का है. जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो पा रहा हो उनके लिए इस दिन व्रत और पूजा उपासना का विशेष महत्व है.

The festival of Teej is celebrated on the third date of Shukla Paksha of Sawan. Teej festival is celebrated for getting good luck and desired groom. There is greenery all around in Sawan, hence it is called Hariyali Teej. It is believed that on this day Mother Parvati got Lord Shiva from her harsh penance.