देव गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका प्रभाव अगले आठ वर्षों तक देखने को मिलेगा.देवताओं के गुरू बृहस्पति एक ऐसे शुभ ग्रह हैं जो वृद्धि के कारक हैं. देव गुरू बृहस्पति को जिसने साध लिया समझिए उसके जीवन के कष्टों और दुखों का अंत हुआ. यानि बृहस्पति आपके जीवन के सभी कष्ट काट सकते हैं. और अब देवगुरु बृहस्पति करने वाले हैं राशि परिवर्तन..जिसे ज्योतिष शास्त्र में सबसे बड़ा राशि परिवर्तन माना जा रहे है.