गणेश जी प्रथम पूज्य और विघ्न विनाशक देवता हैं. ये अपने भक्तों का मंगल ही करते हैं. इन्हें मंगलमूर्ति भी कहा जाता है. इनकी पूजा अत्यंत सरल है. केवल दीपक, मोदक और थोड़ी सी दूर्वा से इनकी पूजा की जा सकती है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Lord Ganesh ji is the first god to be worshipped and the destroyer of obstacles. He brings good fortune to his devotees. He is also called Mangalmurti. His worship is very simple.