प्रार्थना हो स्वीकार में आज बात शिवरात्रि की.शिवरात्रि , हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है. सामान्यतः इसे चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है - इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है.
Today in Praarthana Ho Sweekar, we will talk about Shivaratri. Shivaratri is a very big festival of Hindu tradition. Generally it is celebrated on Chaturdashi Tithi. It is believed that Shiva appeared on this day. Apart from this, Shiva's marriage is also believed to have taken place on this day