All About Swastik: धार्मिक रूप से स्वस्तिक महत्वपूर्ण है. स्वस्ति का अर्थ होता है - कल्याण या मंगल - इसी प्रकार स्वस्तिक का अर्थ होता है - कल्याण या मंगल करने वाला. स्वस्तिक एक विशेष आकृति है, इसको किसी भी कार्य की शुरुआत के पूर्व बनाया जाता है. ये भगवान गणेश का रूप भी माना जाता है. इसके प्रयोग से सम्पन्नता, समृद्धि और एकाग्रता की प्राप्ति होती है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of the Swastik symbol and rules associated with its use.