scorecardresearch

साधना का सबसे शक्तिशाली मंत्र है Gayatri Mantra, जानिए इसकी महिमा और जाप करने के नियम

सभी मंत्रों में सबसे प्रभावशाली जिस मंत्र को माना जाता है.. वो हैं गायत्री मंत्र. गायत्री को वेदमाता कहा जाता है. गीता में भगवान श्री कृष्ण ने बताया है कि मंत्रों में वो गायत्री मंत्र हैं. देवी गायत्री को वेद माता कहा जाता है. मान्यता है कि इन्हीं से वेदों की उत्पत्ति हुई है. मां गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी कहा गया है. वेदों से लेकर धर्म शास्त्रों तक समस्त दिव्य ज्ञान गायत्री के बीजाक्षरों का ही विस्तार है.

The mantra which is considered to be the most effective among all the mantras is Gayatri Mantra. Gayatri is called Vedamata. Lord Shri Krishna has told in Geeta that among the mantras, they are Gayatri Mantra. Goddess Gayatri is called Veda Mata.