scorecardresearch

Satyanarayan भगवान की कथा करेगी कल्याण, जानिए पूजा की सही विधि, मुहूर्त और महाउपाय

कलयुग की सबसे कल्याणकारी पूजा भगवान सत्यनारायण की मानी गई है, जो श्रीहरि विष्णु का ही स्वरूप हैं. स्कंद पुराण में वर्णित इस व्रत और कथा से घर में सुख, शांति, सकारात्मक ऊर्जा आती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान विष्णु ने नारद से कहा था कि सत्य ही ईश्वर है और सत्य का आचरण ही ईश्वर की आराधना है.