scorecardresearch

Nag Panchami: केवल नागपंचमी के दिन खुलते हैं उज्जैन के इस मंदिर के कपाट, जानिए इसकी महिमा

आज नागपंचमी(Nag Panchami) पर नागों की पूजा हो रही है. ये वो त्यौहार है जिसमें भगवान शिव(Lord Shiva) के साथ नागदेव(Nag Devta) की कृपा पाने का अवसर होता है. ऐसे में महाकाल की नगरी उज्जैन(Ujjain) में एक ऐसा मंदिर(Nagchandreshwar Mandir) है जिसके कपाट केवल नाग पंचमी की तिथि पर ही खोले जाते हैं. इस मंदिर के कपाट 365 दिन में केवल नाग पंचमी दिन ही खुलते हैं. इस दिन जो भी भक्त मंदिर में नागदेवता के दर्शन का करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस मंदिर की महिमा और पौराणिक इतिहास क्या है. जानिए