scorecardresearch

Shaligram की उपासना से मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति और आएगी सुख समृद्धि, जानिए पूजा विधि और महाउपाय

प्रार्थना हो स्वीकार ( Prarthna Ho Swikaar ) में आज बात शालिग्राम (Shaligram) की. नारायण का एक स्वरूप है शालिग्राम जिसे नारायण (Narayan) का सबसे कल्याणकारी रूप माना गया है. ज्योतिषी (Astrologer) कहते हैं कि शालिग्राम की पूजा से जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है. हम आपको भगवान शालिग्राम की विशेषता और उनकी पूजन विधि के बारे में बताएंगे. लेकिन पहले समझिए भगवान विष्णु की उपासना से किस प्रकार सम्पन्नता और समृद्धि प्राप्त होती है.