प्रार्थना हो स्वीकार में आज बात सावन मास के शनिवार की. हम जानेंगे कि सावन के शनिवार की महिमा क्या है और इस दिन क्या करने से मनोकामना की पूर्ति होगी. वैसे तो सावन का पूरा महीना ही बेहद पावन होता है, हर दिन बहुत खास होता है. सावन में जिस तरह सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व होता है. उसी तरह सावन के शनिवार की भी विशेष महिमा है.
Today in Prarthana Ho Sweekar, we will talk about the Saturday of the month of Sawan. We will know what is the glory of the Saturday of Sawan and what to do on this day to fulfill your wishes. Actually, the whole month of Sawan is very holy.