scorecardresearch

बजरंगबली का अनोखा दरबार जहां भक्त हनुमान जी को पत्र भेजकर मांगते हैं मन्नत, देखें

लखनऊ का हनुमान सेतु मंदिर गोमती नदी के किनारे स्थित है. इस वजह से यह पुल हनुमान सेतु एवं मंदिर हनुमान सेतु मंदिर कहलाता है. हनुमान सेतु मंदिर में सफेद प्रतिमा में बजरंगबली की शक्ति प्राण प्रतिष्ठित है. सप्ताह के मंगलवार की तिथि बजरंगबली को समर्पित है इसीलिए इस मंदिर में मंगलवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ रहती है. लखनऊ में भगवान हनुमान पिछले 60 सालों से इस दरबार में चमत्कार करते आए हैं लेकिन इस दरबार की एक परंपरा अपने में काफी अनोखी है. यहां भगवान हनुमान उनका भी दुख दर्द सुनते हैं जो यहां साक्षात नहीं पहुंच पाते हैं. कहते हैं कि लोग अपने आराध्य को चिट्ठी लिख कर अपनी व्यथा सुनाते हैं और महाराज हनुमान उनके सारे संकटों को संकटमोचन बनकर हर लते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Hanuman Setu Temple in Uttar Pradesh's Lucknow is one of the most sacred and renowned temples in the Lucknow region. What is interesting about this temple is that devotees who can not visit the temple, write their wishes and send their letters to Lord Hanuman. Watch this episode to know more.