scorecardresearch

51 शक्तिपीठों में से एक है मां हरसिद्धि का ये दरबार, यहां नई नवेली दुल्हन जैसा होता है मां का श्रृंगार, देखें

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हरसिद्धि माता का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. माता हरसिद्धि इस दरबार में वैष्णवी स्वरूप में विराजमान रहती हैं. देवी भागवत पुराण के अनुसार माता के इस दरबार मे मां भगवती सती की कोहनी गिरी थी. तभी से ये दरबार शक्ति पीठ रूप में पूजित होता आ रहा है. हरसिद्धि माता के इस मंदिर के बारे में पौराणिक मान्यता ये भी है कि द्वारका में मां हरसिद्धि हर्षद माता रूप में विराजान हैं. जिनको उज्जैन के राजा विक्रमादित्य प्रसन्न कर उज्जैन लाए थे. माता रानी इस धाम में आने वाले हर एक भक्त की झोली भरती हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Harsiddhi temple in Madhya Pradesh's Ujjain is one among 51 Sidh Shakti Peethas in India. Thousands of devotees seek blessings of the Devi here daily. Watch this episode to know more about this temple.