scorecardresearch

शुभ समाचार: वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों का तांता, नवरात्र पर जगमग माता का दरबार

आज नवरात्रि का छठवां दिन और सप्तमी तिथि है.देश भर में आज मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना हो रही है.मान्यता है कि सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से हर प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है.शत्रु का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वैष्णो देवी..जहां माता का दरबार अद्भुत नजर आ रहा है. नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी के मंदिर की अनूठी सजावट की गई है.शानदार लाइटिंग से पूरा इलाका रोशन है.मंदिर परिसर में फूलों की बहार है...हजारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं.कोरोना प्रोटोकॉल के साथ भक्तों के दर्शन के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.देखें शुभ समाचार.

On the occasion of Navratri, a unique decoration of the temple of Mata Vaishno Devi has been done. Flowers are out in the temple premises. Thousands of devotees are reaching the temple of Mata. Watch the video to know more.