scorecardresearch

पूरे देश में दशहरे की धूम, मां दुर्गा की विदाई का दिन भी आज, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

आज दशमी तिथि पर पूरा देश दशहरा मना रहा है. शक्ति के इस त्योहार पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा है. रावण के साथ साथ मेघनाद और कुंभकरण के पुतले तैयार है. इंतजार शुभ मुहूर्त का है जब भगवान राम अग्नि बाण छोड़ेंगे और बुराई जल कर राख हो जाएगी. लेकिन आज मां की विदाई का भी दिन है. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना के बाद दशमी तिथि आती है और इसी दिन मूर्ति के विसर्जन की भी परंपरा है. मां की विदाई से पहले विवाहित महिलाएं सिंदूर खेला करती हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Navratri festival concludes with Vijaya Dashami, also known as Dussehra. Dussehra or Vijayadashami is being celebrated all across the country today. This day also marks Durga Visarjan. It is the time to bid adieu to Goddess Durga. Watch this video for more such updates.