scorecardresearch

प्रभु श्रीराम का भव्य तीर्थ, जानिए नासिक के कालाराम मंदिर का इतिहास

रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने कहा है, जाकी रही भावना जैसी प्रभ मूरत देखी तिन तैसी. मर्यादापुरषोत्तम भगवान श्रीराम का एक ऐसा ही दरबार हिंदुस्तान की धरती पर दंडकारण्य में स्थापित है. जिसमें त्रेतायुग के राम भगवान कृष्ण की तरह कृष्ण वेश में दर्शन देते हैं. सैकड़ों साल पुराने उस रामधाम में जो कोई भी भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर लेता है, उसके जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते हैं और खुल जाते हैं मोक्ष मुक्ति के द्वार.भगवान राम के इस देव स्थान की पौराणिकता वैदिक काल से है...लेकिन मंदिर के आज के स्वरूप का निर्माण आज से लगभग 240 साल पहले किया गया था. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Maryada Purushottam Lord Shri Ram temple is established in Dandakaranya on the soil of India. In which Rama of Treta Yuga appears in the guise of Krishna like Lord Krishna.