विज्ञान कहता है कि सूर्य की ऊर्जा से ही ये संपूर्ण ब्रह्मांड संचालित होता है.पृथ्वी पर भी जीवन इसीलिए संभव है, क्योंकि सूर्य की किरण ही पौधों में जीव शक्ति पोषित करती है और जीवन की गति चल पड़ती है. वेदों ने भी इसीलिए सूर्य को शक्ति का देव मान कर उनकी पूजा की है. स्तुति की है, उनका वंदन किया है. पंचांग भी अलग-अलग तिथियों पर सूर्य उपासना का विधान बताता है. इसीलिए आज ये सफर उसी ज्योतिर्मयी भगवान के दरबार की ओर मुड़ चुका है. जहां भगवान सूर्य अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
The Sun Temple located in Galta, Jaipur in Rajasthan has a lot of glories. The Panchang also tells the law of worshiping the sun on different dates. Sun God has great importance in our life. Lord Surya is seated with his wife in the Sun Temple located in Galta. Know the history of the temple and its glory.