scorecardresearch

Isirel के बंधकों को रिहा नहीं किया तो आएगी तबाही, Donald Trumo ने Hamas को दी चेतावनी, समझिए क्या हैं इसके मायने

आज हम बात कर रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप की जो 20 जनवरी कोअमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे हैं. मगर 20 जनवरी की इस तारीख पर एक और वजह से दुनिया की नजरें टिक गई हैं. क्योंकि ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर 20 जनवरी तक उसने इजरायल के बंधकों को रिहा नहीं किया, तो तबाही आएगी. आज आपको बताएंगे कि ट्रंप ने हमास को ये चेतावनी क्यों दी. इसके क्या मायने हैं.