scorecardresearch

Mahakumbh में माला बेचने गई लड़की अब बनने जा रही फिल्म स्टार, जानिए किस फिल्म में करेगी काम

आज हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालीसा की. जो पहले सोशल मीडिया पर छाई. और अब इसी की बदौलत उसे बॉलीवुड का टिकट मिल गया है. परियों की कहानी में ही ऐसे चमत्कार होते हैं. मगर ये सच है कि महाकुंभ में माला बेचने गई एक लड़की अब फिल्म स्टार बनने जा रही है. आज सबसे पहले मोनालीसा के बारे में बात होगी. आपको बताएंगे कि उसे कौन सी फिल्म ऑफर हुई है. इसके साथ ही आपको दिखाएंगे संगम की खूबसूरत तस्वीरें.