scorecardresearch

असम में बाढ़ से राहत मिलने का पूर्वानुमान, बारिश की रफ़्तार पडी धीमी

सारी ख़बरें शुभ नहीं होतीं तो कुछ मंगल भी होती हैं और जो ना शुभ हो ना मंगल, वो करती हैं सावधान. .असम और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों में बाढ़ से कोहराम जरूर मचा है, लेकिन रेस्क्यू कार्य भी उतनी तेजी से चलाया जा रहा है. होजाई के विधायक खुद ही रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. उन्होंने अपने कंधे पर बिठाकर लोगों को पानी से बाहर निकाला. इसके अलावा एनडीआरएफ और सेना के जवान भी बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद कर रहे हैं. वहीं हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. गनीमत ये है कि बारिश की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है..ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में असम को बाढ़ से राहत मिल सकती है.

If all the news is not auspicious, then there is some good luck and those who are neither auspicious nor auspicious, they are careful. Floods have created havoc in Assam and other northeastern states, but the rescue work is also being carried out at the same speed. The MLAs of Hojai are themselves engaged in the rescue. He took the people out of the water by carrying them on his shoulder. Apart from this, NDRF and Army personnel are also continuously helping the flood victims.