scorecardresearch

Covid-19 In India: देश में 24 घंटे में 3038 कोरोना के नए मरीज, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय की क्या है सलाह

कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ रहे हैं.ऐसे में एक बार फिर वक्त अपना और अपनों के ध्यान रखने का है.ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना के एक्टिव केस में भारी उछाल आया है.जिसके साथ ही सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं.केंद्र लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है.ताजा मामलों पर नजर रखी जा रही है.जीनोम सिक्ववेंसिग से पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई नया वेरियंट की घुसपैठ तो नहीं हो रही है. आपके सामने छह ये तस्वीरे हैं.और ये तस्वीरें बता रही हैं कि कोरोना को लेकर किस तरह सरकारों की तैयारी पुख्ता है और हमारे अस्पताल अलर्ट मोड में है.

In India, 3038 new Corona patients have been identified last 24 hours. After a huge increase in active cases in just 41 days, the state and central governments have come into alert mode. Watch The Video To Know More.