scorecardresearch

Adhik Maas sawan Somwar: अधिकमास के आखिरी सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, बन रहे हैं कई शुभ संयोग

आज सावन का छठा सोमवार है..लिहाजा मंदिरों में हर हर महादेव का जयकारा गूंज रहा है.आज अधिकमास का आखिरी सोमवार भी है. इसके साथ ही अधिक मास की मासिक शिवरात्रि भी आज है. जिससे इस बार के सोमवार का महत्व और अधिक बढ़ गया है. आपके सामने शिव मंदिरों की छह तस्वीरें हैं...और ये तस्वीरें बता रही हैं कि कैसे शिवभक्त, भोले के प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंचे हुए हैं. देखें शुभ समाचार.

Today is the sixth Monday of Sawan. The chants of Har Har Mahadev are echoing in the temples. Today is also the last Monday of Adhik Maas. Along with this, the monthly Shivratri of Adhik Maas is also today. Watch the Video to know more.