scorecardresearch

चीन पर लगाम कसने के लिए Project Zorawar को अंजाम देने की तैयारी में भारतीय सेना

Project Zorawar: LAC पर भारतीय सेना खुद को और मजबूत करने में जुटी है. इसी के तहत प्रोजेक्ट जोरावर को अंजाम देने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना चीन से सटी सीमा पर हल्के वज़न वाले टैंकों को तैनात करने पर विचार कर रही है. इस प्रोजेक्ट पर इसी हफ्ते फैसला लिया जा सकता है. प्रोजेक्ट जोरावर के तहत भारतीय सेना 354 लाइट टैंक तैयार करना चाहती हैं. मेक इन इंडिया के तहत इन स्वदेशी टैंकों को विकसित किया जाएगा.

Under Project Zorawar, the Indian Army is planning to deploy 354 light tanks along the border with China. Watch this show to know more.