रक्षा क्षेत्र में भारत को एक और अहम कामयाबी मिली है. भारत ने दुनिया का सबसे ताकतवर विस्फोटक तैयार किया है. सेबेक्स-2 नाम के इस विस्फोटक को भारतीय नौसेना ने प्रमाणित किया है. खास बात ये है कि सेबेक्स-2 को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. सेबेक्स-2 में 2.01 TNT के बराबर विस्फोटक है यानी इस विस्फोटक की क्षमता TNT की दोगुनी से ज्यादा है.
India has manufactured the new powerful explosive named SEBEX 2. It contains explosive equivalent to 2.01 trinitrotoluene i.e. TNT, that is, the capacity of this explosive is more than double that of TNT.