scorecardresearch

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन आज, आधी रात घर के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा..बिग बी बोले-शुक्रिया

आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और वो 81 साल के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों में पूरी तरह एक्टिव हैं. बल्कि आज भी उनके हिसाब से फिल्मों की सिक्रप्ट लिखी जाती हैं. आज भी उनकी अदाकारी का जादू लोंगों के सिर चढ़कर बोलता है. मुंबई में बीती रात से उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है. कोई केक, तो कई फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंच रहा है.. ऐसे में बिग बी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. वो रात को अपने बंगले जलसा के गेट पर आए और जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा.बिग की जिदंगी खुद में एक खूबसूरत कहानी है.आज भी वो फिल्म इंडस्ट्री के लिए हिट की गारंटी है और निर्माता निर्देशक उन पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं.यही वजह है कि 2023 से लेकर 2026 तक उन पर 1700 करोड़ से ज्यादा का दांव बॉलीवुड ने लगा रखा है.

Today is Amitabh Bachchan's birthday and he has turned 81 years old. There has been a gathering of fans outside his house in Mumbai since last night. Big B came to the gate of his bungalow Jalsa at night and thanked the fans for wishing him a happy birthday. Watch the Video to know more.