कर्नाटक के कृष्णा नदी में सदियों पुरानी एक मूर्ति मिली है. कुछ लोग तो इसे अयोध्या में रामलला की तरह दिखने वाली प्रतिमा बता रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और तब सामने आई श्याम वर्ण की प्रतिमा में भी दशावतारों की झलक दिखती है. जो मूर्तियां कर्नाटक के कृष्णा नदी में मिली हैं. वो कई मायनों में अद्भुत हैं. इन मूर्तियों में एक शिवलिंग है. जबकि दूसरी मूर्ति भगवान विष्णु की है.
An ancient Vishnu idol and a shivling were recovered from the Krishna River in Karnataka's Raichur district.