scorecardresearch

India's First 5G Call: संचार मंत्री Ashwini Vaishnaw ने की देश की पहली 5G कॉल, देखें वीडियो

गुरुवार का दिन भारत के लिए कामयाबी का दिन साबित हुआ. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में 5G कॉल का सफल परीक्षण किया. खास बात ये है कि नेटवर्क का सारा डिजाइन भारत में ही विकसित किया गया है. 5G टेस्ट बेड IIT मद्रास के नेतृत्व में डेवलप किया गया है. इस प्रोजेक्ट में IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT बाम्बे, IIT कानपुर, IISc बैंगलोर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) और सेंटर आफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलाजी (CEWiT) शामिल हैं. देखें शुभ समाचार.

Union Minister Ashwini Vaishnaw, on Thursday, made India's first 5G call at IIT Madras. The network through which the trial was done, has been designed and developed in India. Watch this show to know more about the story.