एशियन गेम्स से भारत के लिए खुशखबरी आ रही है. भारत के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड के साथ 16 मेडल अपने नाम कर लिए हैं.अब से थोड़ी देर पहले भारत ने जीता चौथा गोल्ड जीता है.ये गोल्ड महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट मिला है. मेडल टैली में चीन इस वक्त टॉप पर बना हुआ है सुबह 8 बजे तक 95 पदकों के साथ वो शीर्ष पर था. कोरिया के हाथ अब तक 49 पदक लगे हैं. जिसमें 14 गोल्ड और 16 सिल्वर शामिल हैं. जापान ने 8 गोल्ड 20 सिल्वर और 19 कांस्य जीते हैं और उसके पास इस वक्त 47 पदक हैं. इंडोनेशिया की बात करें तो तीन गोल्ड एक सिल्वर और पांच कांस्य जीतकर सातवें नंबर पर है.
India has created history in the Asian Games equestrian competitions by winning the gold medal in the Dressage Prix Saint-Georges after a gap of four decades.