scorecardresearch

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में शूटिंग के बाद क्रिकेट में भारत ने रच दिया इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

दूसरे दिन की बात करें तो एशियन गेम्स में भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए.दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के साथ की.जबकि भारत ने एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट इवेंट में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया.ये भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला मेडल है.

On the second day, India won two gold medals in the Asian Games. India has won the second gold medal in the women's cricket event of the Asian Games. In the final match, India defeated Sri Lanka by 19 runs. Watch the video to know more.