रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की शुरूआत हो गई है. राम नाम का कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं का जत्था परिक्रमा के लिए रवाना हो चुका है. 23 दिनों तक चलने वाली 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु चौरासी कोस की परिधि में श्रीराम जन्मभूमि की परिक्रमा करेंगे. देखें शुभ समाचार.
84 Kosi Parikrama started in Ayodhya. While chanting the name of Ram, the group of devotees left for parikrama. Watch the video to know more.