scorecardresearch

Azadi ka Amrit Mahotsav: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, सेना के जांबाज़ों ने दिखाए युद्ध कौशल

पराक्रम दिवस के शुभारंभ के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो चुकी है. कर्तव्यपथ पर भव्य परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस साल गणतंत्र का पर्व कई मायनों में खास रहने वाला है. पहली बात परेड में प्रदर्शित भारतीय सेना के सभी उपकरण 'मेड इन इंडिया' होंगे. 21 तोपों की सलामी स्वदेश निर्मित 105 मिमी इंडियन फील्ड गन्स के जरिए दी जाएगी. परेड के लिए इस बार मेहमान भी खास होने वाले हैं. इस बार सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े लोग कर्तव्य पथ का रखरखाव करने वाले कर्मचारी, सब्जी विक्रेता से लेकर रिक्शा चालक तक दर्शक के तौर कर्तव्यपथ पर नजर आने वाले हैं. गणतंत्र के उत्सव को मनाने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम हुआ. इसमें तीनों सेनाओं के जांबाज़ों ने अपने युद्ध कौशल का परिचय दिया.

Republic Day celebrations have started with the launch of Parakram Diwas. Preparations for the grand parade on Kartavya Path have been completed. Watch this video To know more.