जिन दो भेड़ियों ने वन विभाग को अब तक छका रखा था...उनमें से एक भेड़िये को पकड़ लिया गया है. ये भेड़िया 35 से ज्यादा गांवों में आतंक की वजह बना हुआ था. भेड़ियों के हमले में अबतक 9 बच्चों समेत 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चार भेड़ियों को वन विभाग पहले ही पकड़ चुका था...इनमें से एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया है यानी अबतक पांच भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं.