scorecardresearch

Chaitra Navratri 2023 Day 8: नवरात्र की महाअष्टमी आज, अष्टमी और नवमी तिथि का है खास महत्व

आज नवरात्र की महाअष्टमी है. कहते हैं नवरात्रि के दौरान मां की पूजा बड़ी फलदायी होती है. अष्टमी और नवमी तिथि का नवरात्र में खास महत्व है. अष्टमी तिथि को माता महागौरी की उपासना की जाती है, इस दिन बहुत सारे लोग विशेष उपवास भी रखते हैं. अष्टमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. मान्यता तो ये भी है कि महागौरी की पूजा करने से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इनकी कृपा से हर असंभव कार्य पूरा हो जाता है. देखें शुभ समाचार.

Today is Mahashtami of Navratri. Ashtami and Navami Tithi have special importance in Navratri. Maa Mahagauri is worshiped on Ashtami Tithi. Watch The Video To Know More.