चारधाम यात्रा का इंतजार खत्म हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं और कल यानी 2 मई को केदारधाम के कपाट खुलेंगे.. तो वहीं रविवार यानी 4 मई को बदरीविशाल के कपाट खुलेंगे..इन चारधामों पर हम आपको लेकर चलेंगे और चारधाम के दर्शन करवाएंगे.. सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं केदारनाथ धाम जिसके कपाट कल खुलने वाले हैं.. लेकिन भक्तों में अभी से उत्साह भरपूर नजर आ रहा है..