scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: केदारनाथ की पैदल डोली यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, ढोल नगाड़ों की धूम पर जमकर थिरके भक्त

चारधाम यात्रा का इंतजार खत्म हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं और कल यानी 2 मई को केदारधाम के कपाट खुलेंगे.. तो वहीं रविवार यानी 4 मई को बदरीविशाल के कपाट खुलेंगे..इन चारधामों पर हम आपको लेकर चलेंगे और चारधाम के दर्शन करवाएंगे.. सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं केदारनाथ धाम जिसके कपाट कल खुलने वाले हैं.. लेकिन भक्तों में अभी से उत्साह भरपूर नजर आ रहा है..