पॉल्यूशन ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सांसों को दूभर बना दिया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब से खतरनाक स्तर की तरफ बढ़ रही है. अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार को पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए आखिरी विकल्प का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. जाहिर है अगर हालात नहीं सुधरे तो ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का अंतिम चरण लागू किया जा सकता है.
The air quality of Delhi-NCR is deteriorating day by day. In this show, we take a look at the last options of the government in order to deal with the rising pollution.