scorecardresearch

Delhi Pollution:भीषण पॉल्यूशन के बीच मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज! देखिए दिल्ली में प्रदूषण को लेकर ताजा हाल क्या है

तमाम कोशिशों के बाद भी हवा का हाल बेहाल है. ऐसे में खबर मौसम विभाग ने हवा की गति में बढ़ोत्तरी की भविष्यवाणी की है.जाहिर है अब सब कुछ हवा पर टिका है.अगर हवा की गति ठीक रही तो प्रदूषण के छंट जाने की उम्मीद है. फिलहाल तो आज सुबह की बात करें तो दिल्ली वाले साफ हवा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हवा का धीमी गति की वजह से प्रदूषण के पार्टिकिल हवा में जम गए हैं.हाल ये है कि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट को सख्ती दिखानी पड़ी है...एक अच्छी बात ये भी है कि पंजाब और हरियाणा में पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाने के मामलो में कमी आई है...ये छह तस्वीरें आपके सामने हैं...और ये तस्वीरें बता रही हैं कि प्रदूषण को लेकर ताजा हाल क्या है...

Amidst pollution in Delhi, the Meteorological Department has predicted an increase in wind speed. If the wind speed is good then pollution is expected to go away. Watch the Video to know more.