दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नई पहल की जा रही हैं, जिसमें हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत जल्द ही होगी. यह सुविधा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और यमुना बैंक पर उपलब्ध होगी. दिल्ली सरकार ने एमसीडी को सफाई अभियान के लिए 5 करोड़ रुपये दिए हैं. छठा इंटरनेशनल ड्रोन एक्सपो में 15 देशों की 140 कंपनियां तकनीक प्रदर्शित कर रही हैं. मानसून की बारिश से मौसम सुहाना हुआ है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यूपीआई नियमों में पांच बड़े बदलाव हुए हैं. इंडिया मैंगो फेस्टिवल में आम की 500 किस्में प्रदर्शित की जा रही हैं. यूपी पुलिस ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू की है. देखिए शुभ समाचार.