scorecardresearch

London Diwali Mela: भारतीय संस्कृति के रंग में रंगी लंदन की सड़कें, दो सौ से ज्यादा कलाकारों ने लिया हिस्सा

अभी दिवाली का त्योहार आने में दस दिन से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन लंदन में अभी से दीपावली की धूम मची हुई है. इस त्योहार को यादगार बनाने के लिए वहां की सड़कें भारतीय संस्कृति के रंग में रंगी हुई हैं. लंदन में मिनी इंडिया की झलक देखने को मिल रही है. इस दिवाली मेले में दो सौ से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में लंदन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग इस उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान कुछ लोग गरबा खेलते नजर आए, तो कहीं महिलाएं पारंपरिक लोक डांस करती दिखीं. इतना ही नहीं दुनिया भर में फेमस बंगाल की दुर्गा पूजा की झलक भी लोगों को वहां देखने को मिली. लंदन के मेयर ने इस दिवाली मेले का आयोजन करवाया.

The Mayor of London organized a Diwali Mela. More than two hundred artists participated in this Diwali fair. A large number of people from the Indian community living in London participated in this festival. Watch the Video to know more.