scorecardresearch

कुत्ते ने बचाई पंजाब पुलिस के SI की जान, टला बड़ा आतंकी हमला

अमृतसर में एक कुत्ते की बदौलत एक बड़ा आतंकी हमला टल गया. आतंकियों की कोशिश पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की जान लेने की थी, लेकिन उनकी गली के एक कुत्ते ने इस आफत को टाल दिया. बताया जा रहा है कि जब कार स्टार्ट होती तब विस्फोटक से धमाका होता, लेकिन एक डॉग ने इस विस्फोटक को मुंह से खींच कर नीचे गिरा दिया. फिर इसे दिलबाग की गाड़ी साफ करने वाले ने उनके सुपुर्द कर दिया.

A dog averted a big terror attack in Amritsar after it discovered explosive placed under the car of Punjab Police Sub-Inspector Dilbag Singh.