ENBA 2025 अवार्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप और 'गुड न्यूज़ टुडे' (GNT) ने कई बड़े पुरस्कार अपने नाम किए हैं. GNT के शो 'शुभ समाचार' को बेस्ट ब्रेकफास्ट शो का गोल्ड अवार्ड मिला, वहीं सुप्रिय प्रसाद को 'बेस्ट न्यूज़ डायरेक्टर' के सम्मान से नवाज़ा गया. इसके अलावा, 'शुभ मंगल सावधान' को बेस्ट इंटरनेशनल प्रोग्राम का गोल्ड और '7 बजे 7 सवाल' को सिल्वर अवार्ड मिला. पत्रकारिता में 50 वर्ष पूरे करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को एक विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया. दूसरी ओर, प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहाँ 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसके लिए 10,000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, बढ़ते कोहरे को देखते हुए 15 दिसंबर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है.